Corona virus(कोरोना वायरस)
ये क्या हो रहा है
विकट इस धरा पर ...
क्या होगा यहाँ है संदेह मन में
कुछ भयावह से आसार है||है संकट आई
इस जीवन पर ...
है डरा ये मनुष्य
और यह संसार है||इस विषम समय में
जब है मुश्किल मनुष्य पर ...
इनके लिए है
जीवन भी व्यापार है||
अरे कुछ तो डरो तुम
ईश्वर के क्रोध पर ...
इनके भक्ति से ही
ये संसार है||